साहित्य-संस्कृति की त्रैमासिक ई-पत्रिका
'अपनी माटी'
वर्ष-2 ,अंक-14 ,अप्रैल-जून,2014
शिरीष देशपांडे कर्नाटक के बेलगाँव से ताल्लुक रखते हैं. जड़ों से जुड़े हुए एक उम्दा कलाकार है. अस्सी के दशक के आरम्भ में शिरीष भाई ने चित्रांकन की शिक्षा इन्होने अभिनव कला महविद्यालय,पुणे से ली. माँ चित्रकार थीं,पारिवारिक माहौल ने प्रेरित किया. कुछ बेलगाँव की आबोहवा का भी रंग है कि शिरीष इस फिल्ड में आगे बढ़े. ये अकसर अपनी चित्रकारी में बॉल पॉइंट पेंस का उपयोग करते हैं. शिरीष भाई का एक लंबा इंटरव्यू यहाँ पढ़ा जा सकता है. ई-मेल:askshirish@gmail.com मो- 09448137724 हम इनके और अच्छे भविष्य की कामना करते हैं |
एक टिप्पणी भेजें