पूछताछ : महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर (FAQ)

'अपनी माटी' ई-पत्रिका से सम्बद्ध पूछताछ संबंधी ज़रूरी प्रश्न और उनके उत्तर

====================

आपकी संस्था पंजीकृत है? - 'अपनी माटी संस्थान' चित्तौड़गढ़ ( पंजीयन संख्या 50 /चित्तौड़गढ़/2013 )

पत्रिका की मान्यता है? - UGC CARE Approved Journal / त्रैमासिक ई-पत्रिका / Multi Disciplinary -1

पत्रिका का ISSN नम्बर क्या है? ISSN 2322-0724 Apni Maati 

सम्पादक कौन हैं? - माणिक और जितेन्द्र यादव

पत्रिका प्रिंट में छपती है क्या? - हाँ (ऑन डिमांड)

हार्ड प्रिंट कहाँ से खरीदें? -

प्रत्येक सामान्य अंक में लगभग कितनी रचनाएं छपती हैं ? - 50

प्रत्येक सामान्य अंक में लगभग कितने कॉलम नियमित हैं ? -10

आलेख प्रकाशन में पहली प्राथमिकता किसको मिलती है ? - पत्रिका के चयनित सदस्यों को

प्रकाशित आलेख का सर्टिफिकेट मिलता है? - नहीं

क्या हम सीधे सदस्यता ले सकते हैं ? - नहीं ( सदस्य किसे बनाना है यह हम खुद चुनते हैं सामान्यतया आलेख स्वीकृत होने पर हम सदस्य बनने की अपील भेजते हैं तभी आप सदस्य बनकर प्राथमिकता पा सकते हैं।)

पत्रिका का परिचय क्या है? - https://www.apnimaati.com/p/about-us.html

आगामी अंक कब और किस पर केन्द्रित है? - https://www.apnimaati.com/p/manik.html

शोध पत्र की कोई नियमावली है? - https://www.apnimaati.com/p/infoapnimaati.html

सम्पादन मंडल का क्या स्वरुप है? - https://www.apnimaati.com/p/blog-page_13.html

क्या पत्रिका PEER रिव्यूड जर्नल है? - हाँ

क्या वाट्स एप आलेख स्वीकार किए जाते हैं ? - नहीं

शोध पत्र के अलावा क्या छपता है? - साहित्य की समस्त विधाएं

सदस्यता या आर्थिक सहयोग का तरीका क्या है? - https://www.apnimaati.com/p/blog-page.html

पुराने अंक कहाँ मिलेंगे? - https://www.apnimaati.com/p/ank.html

स्वीकृत आलेखों की सूची कहाँ मिलेगी? - https://www.apnimaati.com/p/blog-page_16.html

आपका वाट्स एप चैनल ज्वाइन कर सकते हैं? - https://www.whatsapp.com/channel/0029VaE5MLJJpe8cP0u8yW2A

आपका ईमेल पता क्या है? - apnimaati.com@gmail.com

आलेख किस भाषा में छापते हैं : -केवल हिंदी भाषा में

आलेख छपवाने के लिए किससे रिकमंड करवाएं? - रिकमंड करवाने वालों के आलेख हम नहीं छापते हैं


     'अपनी माटी' 
 ( साहित्य और समाज का दस्तावेज़ीकरण )
 'UGC Care Approved Journal' 
( ISSN 2322-0724 Apni Maati )

( Note : हमारे बिना आमंत्रण के सीधे बैंक खाते में सहयोग राशि डालकर आलेख छपवाने का दबाव बनाने की गलती नहीं करें ऐसे रचनाकारों को हम एकदम नहीं छापते हैं। )